GIRIDIH (गिरिडीह)। जिले की भेलवाघाटी थाना पुलिस ने दुष्कर्म कांड के एक आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के कुशवर गांव निवासी पीड़िता ने गांव के ही अर्जुन यादव नामक व्यक्ति के विरुद्ध दुष्कर्म का आरोप लगा आवेदन दी। जिसमे पीड़िता ने बीते 11 मार्च की रात्रि लगभग 9 बजे आरोपी द्वारा उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का आरोप लगायी है।
पीड़िता के आवेदन के आलोक में भेलवाघाटी पुलिस ने थाना कांड संख्या 11/24 में कुशवर गांव निवासी प्रीतम यादव के पुत्र अर्जुन यादव के विरुद्ध भादवि की धारा 376 के तहत प्राथमिकी दर्ज की। और उक्त प्राथमिक पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भेलवाघाटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर उसे न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया है।