तुपकाडीह हेल्थ सेंटर में डाक्टर देने की मांग


बोकारो ः 
जैनामोड़ रेफरल अस्पताल द्वारा संचालित तुपकाडीह शिव मंदिर रोड स्थित हेल्थ सेंटर में सप्ताह में एक दिन डाक्टर भेजने की मांग जय हिंद कलामंच के अध्यक्ष राजू महतो ने चिकित्सा प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार से की है। पत्र में कहा गया है कि सेंटर में सभी कर्मी व नर्स आते हैं। जरुरी दवा भी मिलती है, लेकिन डाक्टर नहीं होने के कारण मरीज को रेफरल या सदर अस्पताल जाना पड़ता है। सेंटर में बिजली, पानी व अन्य सुविधाएं मौजूद हैं। सेंटर में 108 एम्बुलेंस भी है। सरकारी डाक्टर नहीं आने के कारण निहायत ही गरीब लोगों को झोला छाप डाक्टरों से इलाज करवाना पड़ता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement