पड़ोसी के घर चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

 

GIRIDIH (गिरिडीह)।  पड़ोसी के घर घुस कर 8 हजार रुपये चोरी करने का आरोपी युवक को जिले की बेंगाबाद पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी युवक बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव निवासी मुरली मंडल है। जिसे पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार की है।

 

गिरफ्तार युवक के विरुद्ध उसके पड़ोसी हरि मंडल ने बेंगाबाद थाने में शिकायत की थी। थाने को दिये आवेदन में हरि मण्डल ने बताया था कि बीते 16 सितम्बर की रात मुरली मंडल उसके घर चोरी करने की नीयत से घुसा था। घर में खट-पट की आवाज़ सुन जब घर वाले जाग गये तो आरोपी घर के एक कोने में दुबक गया। जब घर वाले चोर-चोर का शोर मचाने लगे तो शोर सुन पास पड़ोस के लोग जाग गए। चारों तरफ से घिरता देख आरोपी अचानक दरवाजे के पीछे से निकल कर भाग गया।

 

हरि मंडल ने आवेदन में आरोपी के विरुद्ध घर में रखे 8 हजार रुपये चोरी कर भागने का आरोप लगाया गया है। उक्त आवेदन के आलोक में पुलिस ने कार्रवाई करते हुये आरोपी मुड़ली मण्डल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement