GIRIDIH (गिरिडीह)। जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के पलौन्जिया में रविवार अहले सुबह एक सड़क दुर्घटना में एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो, सड़क पर ही बेहोश हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।
स्थानीय समाजसेवी बालेश्वर कुमार साव ने बताया कि बाइक सवार युवक अपनी टीवीएस अपाचे बाइक जेएच 10 बी एक्स 2393 से सरिया की ओर जा रहा था। इसी दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गया। युवक के पास से मिली उसके आधार कार्ड से उसकी पहचान राजधनवार प्रखण्ड अंतर्गत केंदुआ के टूनमलकी गावं निवासी दानी विश्वकर्मा के पुत्र मुकेश विश्वकर्मा के रूप में हुई। बाद में उसके परिवार वालों को घटना की सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी और घायल मुकेश को इलाज हेतु सदर अस्पताल ले आये।