रांची(JHARKHAND)। राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा और जेएमएम के प्रत्याशी आज अपना पर्चा भरेंगे। झारखंड के लिए राज्यसभा की खाली हुई दो सीटों के लिए भाजपा ने प्रदीप वर्मा और जेएमएम ने सरफरार अहमद को प्रत्याशी बनाया है।
बता दें कि समीर उरांव तथा धीरज प्रसाद साहू का कार्यकाल मई माह में खत्म हो रहा है। रिक्त होनेवाली इन दो सीटों के लिए ही चुनाव होना है।
सियासी समीकरण के मुताबिक दोनों का निर्विरोध जीतना तय है। लेकिन झारखंड में जिस तरह से खींचतान मची है, उससे अप्रत्याशित परिणाम से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
बिजनेसमैन हरिहर महापात्रा ने भी नामांकन पत्र खरीदा है। ऐसे में अगर उन्होंने नामांकन दाखिल किया, तो फिर 21 मार्च को राज्यसभा के लिए मतदान होगा। लेकिन अगर उन्होंने नामांकन नहीं भरा और जरूरी प्रस्तावक उन्हें नहीं मिले, तो फिर निर्विरोध ही प्रदीप वर्मा और सरफराज अहमद राज्यसभा चले जायेंगे।