बरमसिया श्मसान घाट स्थित नदी में मिला युवक की संदिग्ध स्थिति में लाश, जांच में जुटी पुलिस

GIRIDIH (गिरिडीह)। बरमसिया स्थित मारवाड़ी समशन घाट के समीप नदी में मंगलवार को एक युवक का संदिग्ध स्थिति शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

नदी में लाश मिलने की खबर फैलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग श्मसान घाट पहुंचे और मामले की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी।

 

सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक युवक की पहचान मकतपुर निवासी सोनू चंद्रवंशी के रूप में की गई है।

 

बताया गया कि शव उसरी नदी के किनारे पड़ा था। शव पानी में भीगा था। जिससे हत्या, आत्महत्या और दुर्घटना तीनों तरह की संभावनाएं जताई जा रही है। बहरहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच करने में जुटी है। इधर, सोनू चंद्रवंशी की संदिग्ध स्थिति में लाश मिलने से तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement