पुलिस ने अवैध कच्चा कोयला लदा पिकअप वैन किया जब्त, सह चालक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

डुमरी 【GIRIDIH]।

Advertisement
गुप्त सूचना के आधार पर डुमरी पुलिस ने बिना कागजात का परिवहन कर रहे अवैध कच्चा कोयला लदा पिकअप वैन नंबर (जेएच05 डीजे 7222) को पकड़ा है। एसपी के निर्देशानुसार एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में कोयला तस्करी पर रोकथाम हेतु एक छापामारी दल का गठन किया गया।

 

टीम ने 26 फरवरी की रात्रि में डुमरी थाना क्षेत्र के ग्राम बासोकाण्डो से अवैध कोयला लोड एक वैन को धर दबोचा। जांच के दौरान पुलिस ने उक्त पिकअप वैन से 60 बोरा लगभग 03 टन कच्चा कोयला बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने पिकअप वैन के सहचालक फनीभूषण साहु (20) पिता नकुल साव ग्राम जीतकुण्डी थाना बिरनी जिला गिरिडीह को गिरफ्तार किया है। वहीं पकड़ाये व्यक्ति फनीभूषण साहु के निशानदेही पर पुलिस ने मंझलाडीह बेरगी में डम्प किया 110 बोरा लगभग 6 टन कच्चा कोयला भी बरामद कर जब्त कर लिया।

 

पुलिस ने कोयला का अवैध भण्डारण, परिवहन एवं उत्खनन कार्य मे संलिप्त बिरनी थाना क्षेत्र के डेगलाल राणा, विजय साव एवं प्रवीण मंडल के विरुद्ध कांड संख्या 26/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई मे जुटी है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार फनीभूषण साहु को मंगलवार को जेल भेज दिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *