देशी कट्टा के साथ गावां पुलिस ने किया एक युवक को गिरफ्तार, भेजा जेल

◆सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था युवक

 

GIRIDIH (गिरिडीह)। जिले के गांवा थाना पुलिस ने एक लोडेड देशी कट्टा और पांच ज़िंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। गिरफ्तार युवक मुकेश कुमार यादव गांवा थाना क्षेत्र के चिहुंटिया गांव का निवासी है। उक्त जानकरी एसपी दीपक शर्मा ने एक प्रेसवार्ता कर शुक्रवार को दी।

 

उन्होंने बताया कि युवक सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान किसी बड़े अपराध की घटना को अंजाम देने की फिराक में था।

 

एसपी श्री शर्मा ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आलोक में गांवा थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात के नेतृत्व में पुलिस की टीम चिहुंटिया गांव पहुंची। टीम ने गांव के सुनसान स्थान पर एक संदिग्ध युवक को देखा। पुलिस ने उसे अपने शिकंजे में लेकर उसकी तलाशी ली।

 

उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा और पांच ज़िंदा गोलियां बरामद हुई। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया कि पुरानी दुश्मनी में वह आपराधिक घटना को अंजाम देने आया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement