चाईबासा (JHARKHAND)। झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत केंदपोसी तालाबुरु डाउन लाइन पर चार लोगों के शव मिले हैं। सभी शव क्षत-विक्षत हालत में मिले हैं। जिसके बाद तीसरी लाइन का संचालन रोक दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक रेलवे ट्रैक पर एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चे समेत तीन लोगों के शव मिले। वहीं एक शव को बोरे में बांधकर रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है। सभी शव एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी के रेंज में मिला है। वहीं सुबह-सुबह रेल की पटरियों पर चार लाशें मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत केंदपोसी तालाबुरु डाउन लाइन में ये चार लाशें मिली हैं। शवों के मिलने के बाद थर्ड लाइन की परिचालन ठप्प कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि यह हादसा शुक्रवार की देर रात लगभग 2.30 बजे हुई है। रेलवे ट्रैक पर तीन महिलाओं के शव और अलग से एक पुरुष का शव बोरे में बांध कर फेंका मिला। सभी शव 1 से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर पड़ा मिला। इससे यह भी आशंका जतायी जा रही है कि रेलवे ट्रैक के आस-पास के गांव के ही लोगों द्वारा हत्या कर रेलवे ट्रैक पर शव को फेंक दिया गया है।
शवों का मिलना हत्या का मामला है या आत्महत्या का, इस पर पुलिस जांच के बाद पता चलेगा। बहरहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, जिस तरह से शव बरामद हुए हैं, उससे हत्या को आत्महत्या दिखाने का प्रयास लग रहा है।
फिलहाल घटना स्थल पर जगन्नाथपुर एसडीपीओ हाटगामहरिया पुलिस और रेलवे पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है। फिलहाल चारों शव की पहचान किये जाने का प्रयास किया जा रहा है।