बोकारो :
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शहर जिला न्यायाधीश कुमारी रंजना अस्थान की अध्यक्षता में 9 सितंबर दिन शनिवार को न्याय सदन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25 बेंच लगाए गए हैं. जिसमें व्यवहार न्यायालय बोकारो में 16 एवं व्यवहार न्यायालय तेनुघाट में 9 बेंच लगाए गए हैं. राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित सुलह योग आपराधिक मामले, मोटर दुर्घटना दावा मामले, बिजली बिल, पानी बिल, भूमि अधिग्रहण संबंधित मामले, सिविल वाद सहित अन्य मामलों से संबंधित वादों का निपटारा जिन्हें लोक अदालत के माध्यम से निपटारा किया जा सकता है. शिविर के उदघाटन में जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एस. पी. प्रियदर्शी आलोक, प्रीजाइडिंग पदाधिकारी लेबर कोर्ट अनुज कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय आलोक कुमार दुबे, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ बोकारो योगेश कुमार सिंह, सीजेएम दिव्या मिश्रा, एसडीजेएम लूसी सोसेन तिग्गा, अपर समाहर्ता मेनका, डीएलएसए सचिव निभा रंजन लकड़ा, पीपी बार एसोसिएशन अध्यक्ष सहित न्यायिक पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारी सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.