नशीली दवा के साथ एक युवक धराया, पूछ ताछ में जुटी पुलिस

 

गिरिडीह। शहरी क्षेत्र के कमलजोर में नशीली दवा बेचने के आरोप में स्थानीय लोगों ने एक युवक को दबोचा। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भारी मात्रा में नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार कर थाने ले गयी।
ग्रामीणों ने जिस युवक को दबोच कर पुलिस के हवाले किया है वह युवक शहर के चंदौरी रोड निवासी शिवचरण कुमार है। शिवचरण की स्कूटी की डिक्की से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद हुई है। जब्त दवा प्लस 10 है और नशे के लिए युवक इसका सेवन करते है। बताया गया कि बीते कई माह से शिवचरण शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से नशीली दवाइयों की बिक्री कर रहा था। कई युवक इस दवा के आदि होकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे। बहरहाल पुलिस शिवचरण से थाने में पूछताछ कर रही है। वहीं मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने कहा कि जब्त दवा की जांच के लिए गिरिडीह के औषधि निरीक्षक को बुलाया गया है। जांच के बाद स्पष्ट होगा कि जब्त दवा किस चीज का है और इसका सेवन किसके लिए किया जाता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement