डुमरी अनुमंडल सभागार में हुआ सरस्वती पूजा को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक

डुमरी (GIRIDIH)। सरस्वती पूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सोमवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। एसडीएम शहजाद परवेज की अध्यक्षता में सम्पन्न इस बैठक में जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि व प्रबुद्ध जन उपस्थित हुए। बैठक में सरस्वती पूजा शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया।

 

एसडीएम ने कहा कि सरस्वती पूजा एवं विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने आमजनों खासकर युवाओं से शराब सेवन नहीं करने की अपील की। इस दौरान विसर्जन जुलूस का वीडियो रिकॉर्डिंग कराने,भड़काऊ नारेबाजी नहीं करने व पूजा कमेटी की सदस्यो की जानकारी थाना को देने तथा संध्या 6:30 बजे तक प्रतिमा विसर्जन करने का निर्देश दिया गया।

 

एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में अवैध शराब चुलाई एवं बिक्री के विरूद्ध छापेमारी करने का निर्देश दिया।
एलआरडीसी जीतराय उरांव ने कहा कि आज हमारे युवा वर्ग में सांस्कृतिक व नैतिक मूल्यों का पतन होते जा रहा है। जिसे बचाने के लिए सभी अभिभावकों को आगे आकर अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी।

वहीं इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा के अवसर पर सभी पूजा समिति के लोग संयमित होकर पूजन अनुष्ठान करें। साथ ही कम से कम एक एक ज्ञान वर्धक पुस्तक पुलिस प्रशासन के कार्यालय में जमा करें ताकि किसी जरूरतमंद की आवश्यकता की पूर्ति हो सके, यही पूजा की सार्थकता भी है।

 

 

बैठक में सभी उपस्थित लोगों ने भी अपने अपने बहुमूल्य विचार एवं सुझाव दिये। बैठक में सीओ शशिभूषण वर्मा, पीरटांड सीओ सह बीडीओ मनोज कुमार मरांडी, प्रमुख डुमरी उषा देवी, पूर्व प्रमुख यशोदा देवी, सांसद प्रतिनिधि सह आजसू नेता छक्कन महतो, झामुमो नेता राजकुमार पांडेय, थाना प्रभारी डुमरी पवन कुमार, थाना प्रभारी मधुबन राजू मुण्डा, मुखिया खेमलाल महतो, जागेश्वर महतो, विवेक कुमार, डालोराम महतो, मुखिया दीलिप कुमार, जितेन्द्र दास, कलावती देवी, शशिभूषण तुरी, युवा कांग्रेस नेता गंगाधर महतो, असलम अंसारी, सागर यादव, जमाल अंसारी आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement