महेशमुंडा के बैदाडीह में हुई भाकपा माले की बैठक, दर्जनाधिक लोगों ने थामा माले का दामन

GIRIDIH (गिरिडीह)। जिले के गांडेय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत महेशमुंडा रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित बैदाडीह गांव में रविवार को भाकपा माले की अगुवाई में स्थानीय लोगों की एक बैठक हुई। बैठक में भाकपा माले नेता सह सिदो कान्हू जन संघर्ष मंच के संरक्षक राजेश यादव मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

 

पार्टी की कमिटी का गठन करने को लेकर आयोजित इस बैठक की अगुवाई माले के गांडेय प्रखंड सचिव मेहताब अली मिर्जा तथा संचालन अनिल ठाकुर व इजहार अंसारी ने किया। मौके पर माले नेता ने कहा कि भाकपा माले ही आम जनता के हक-अधिकार की लड़ाई लड़ने और मान-सम्मान की रक्षा करने का काम कर सकती है। इसलिए लोगों को हर गांव मोहल्ले में पार्टी की कमिटी का गठन करना चाहिए।

 

इस दौरान कई लोगों ने पार्टी का दामन थामा। जिन्हें पार्टी में जोरदार स्वागत किया गया। वहीं उन्होंने आगामी 17-18 फरवरी को जमुआ प्रखण्ड के मिर्जागंज में होने वाले भाकपा माले के 13वें जिला सम्मेलन को सफल करने की अपील की।

 

बैठक में मंजूर इलाही, सदीक अंसारी, दशरथ ठाकुर, श्रवण ठाकुर, आनंद ठाकुर, तालेश्वर ठाकुर, एतवारी महतो, बदरुद्दीन अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, इंदर ठाकुर, सुखदेव ठाकुर, कैलाश ठाकुर, पावर शेख, अबुल अंसारी, इजहार अंसारी, अनिल ठाकुर, छठ्ठू ठाकुर, लालमोहन सिंह, जनशेर अंसारी, मनोहर सिंह, मुस्लिम अंसारी, शिबू मुर्मू, सोना हांसदा, इरफान रैन, खालिक रैन, गोपाल ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement