GIRIDIH (गिरिडीह)। जनता दल यूनाइटेड के झारखंड प्रदेश महासचिव सह देवघर जिला संगठन प्रभारी रुद्रकांत लाल दास ने बिहार में राजग गठबंधन की सरकार बनने पर खुशी जाहिर किया है। उन्होंने राजग गठबंधन के मुख्यमंत्री बनने पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को बधाई दिया है।
उन्होंने कहा कि बिहार में राजग गठबंधन की सरकार बनने से राज्य में एक बार पुनः सुशासन की स्थापना होगी और राज्य उत्तरोत्तर उन्नति की ओर अग्रसर होगा। कहा कि मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार में विकास की गति तेज होगी।
जदयू महासचिव श्री दास ने राजग गठबंधन की इस सरकार के मंत्री मण्डल में शामिल सभी नये मंत्रियों को भी बधाई दिया है। कहा कि इस नए सरकार में शामिल सभी नये मंत्री काफी कुशल नेतृत्व क्षमता रखते है। जिनके कार्य काल मे राज्य उत्तरोत्तर प्रगति करेगा।
I was examining some of your content on this website and I believe this
site is rattling informative! Retain posting.Blog monetyze