RANCHI (रांची)। झारखंड के गोड्डा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने बेहद सनसनीखेज दावा किया है कि आने वाले दिनों में झारखंड को नया मुख्यमंत्री मिल सकता है। लोकसभा सांसद श्री दुबे ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने किये घोटाले में जल्द ही ईडी की शिकंजे में होंगे लेकिन उससे पहले वो मुख्यमत्री की गद्दी पर अपनी पत्नी कपलाना सोरेन को बैठा सकते हैं।
भाजपा सांसद दुबे ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर किये पोस्ट में कहा कि हेमंत सोरने मुख्यमंत्री की गद्दी छोड़ सकते हैं क्योंकि उन्होंने अपने सभी सहयोगी विधायकों को “अपने सामान के साथ” रांची पहुंचने के लिए संदेश भेजा है।
सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर किये एक पोस्ट में सांसद दुबे ने सवाल किया कि जो आदमी फरार है, वह भला राज्य के लोगों की रक्षा कैसे करेगा। उन्होंने कहा, “हेमंत सोरेन ने अपने यानि झामुमो व कांग्रेस तथा सहयोगी विधायकों को रांची समान तथा बैग के साथ बुलाया है। सूचना अनुसार कल्पना सोरेन जी को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव है। मुख्यमंत्री ने सूचना दी है कि ईडी के पूछताछ के डर से वे सड़क मार्ग से रांची पहुंचकर अपने अवतरित होने की घोषणा करेंगे।”
वहीं एक अन्य ट्वीट में सांसद दुबे ने कहा, “आज झारखंड के लोगों का मान सम्मान हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने लापता होकर मिट्टी में मिला दिया।”
बता दें कि सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर देखा गया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने के लिए तैयार थे। उन्होंने कहा, “सीएम सोरेन निजी काम से दिल्ली गए हैं और वह जल्द ही वापस भी आएंगे। उन्हें 31 जनवरी को बुलाया गया है।
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय एजेंसी ने झारखंड के सीएम सोरेन को नया समन जारी कर कहा है कि वह 29 या 31 जनवरी को पूछताछ के लिए उपलब्ध रहें नहीं तो एजेंसी खुद उनके पास पूछताछ के लिए जाएगी। ईडी का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जारी किया गया यह दसवां समन है।