लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सेक्टर ऑफिसर्स और पुलिस ऑफिसर्स को दिया गया प्रशिक्षण

GIRIDIH (गिरिडीह)। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में सभी सेक्टर ऑफिसर और पुलिस ऑफिसर को प्रशिक्षण दिया गया।

 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस सेक्टर अधिकारियों को उनके दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने के निर्देश के साथ संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के मैपिंग से सम्बंधित सभी जरूरी जानकारियां दी गयी।

मतदान केंद्र पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं से संबंधित जानकारी दी गयी एवं सभी मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट समर्पित करने को कहा गया।

 

वहीं आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान में प्रयुक्त होने वाले ईवीएम, वीवीपैट एवं कन्ट्रोल उनिट संचालित करने की जानकारी दी गई। ताकि सभी मतदान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में अपना बेहतर योगदान दें सके।

Advertisement
Advertisement
Advertisement