GIRIDIH (गिरिडीह)। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मधवाडीह में बीती रात हुई एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। मृतक युवक टिंकू यादव(28) मधवाडीह मोड़ में किराना दुकान चलाता था। बीती रात वह दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था इसी दौरान यह हादसा घटित हुई।
जानकारी के अनुसार टिंकू मंगलवार की रात दुकान बंद कर बाइक से घर जाने के लिए निकला। लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर उसके बड़े भाई मनोज यादव ने उसके मोबाइल में लगभग दस बजे फोन किया। फोन पर टिंकू ने पार्टी मनाकर कुछ देर में घर पहुंचने की बातें कही।
इसके कुछ ही देर बाद टिंकू के चाचा सुंदर यादव गिरिडीह से वापस घर लौट रहे थे। उन्होंने अपने घर की ओर जाने वाली पीसीसी सड़क पर एक बाइक के नीचे एक युवक को दबा देखा। नजदीक पहुंचे तो उन्होंने टिंकू को दुर्घटनाग्रस्त देख परिजनों को इडकी जानकारी दी।
उसके बाद आनन फानन में उसे लेकर गिरिडीह पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर बेंगाबाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।