कॉमरेड महेंद्र सिंह के 19 वीं शहादत दिवस को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने लिया निर्णय

GIRIDIH (गिरिडीह)। आगामी 16 जनवरी जन नायक कॉमरेड महेंद्र सिंह के 19 वीं शहादत दिवस को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने हेतु भाकपा माले बिरनी प्रखण्ड कमिटी की एक विशाल जीवी बैठक पलोंजिया बजार टांड में संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह मौजूद थे।।

Advertisement

 

बैठक की अध्यक्षता माले नेता सह बिरनी प्रमुख रामू बैठा ने की। जबकि संचालन भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य कॉमरेड मुस्तकिम अंसारी ने किया। बैठक का विषय प्रवेश करते माले राज्य कमिटी सदस्य सह बिरनी सचिव सीताराम सिंह ने जन नायक कॉमरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए बिरनी प्रखण्ड से पन्द्रह हजार लोगों को शामिल कराने की बातें कही।

 

बैठक में 4-5 जनवरी तक हर पंचायत में पार्टी कार्यकर्ताओं की जीवी बैठक कर योजना बना लेने, 9 जनवरी तक हर पंचायत के गांव में ग्राम सभा करने एवं 10 जनवरी से 14 जनवरी तक घर घर जाकर कोष संग्रह करने और बिरनी के हर चौक चौराहे में पार्टी का झण्डा लगाने का निर्णय लिया। वहीं 14-15 जनवरी को माईकिंग से प्रचार प्रसार करते हुए मशाल जुलूस, नौजवानों का जत्था मार्च करने का भी निर्णय लिया गया।

 

बैठक में कॉमरेड असरेश तुरी, सहदेव यादव, उप प्रमुख शेखर सुमन दास, राम सहाय यादव, टेक नारायण सिंह, बब्लू खान, बदरी वर्मा, बालेश्वर पासवान, भैरव शरण यादव, रूबी देवी, मनोज सिंह, भुवनेश्वर दास, फुलेन्द्र राय, हीरामन दास, पवन यादव, हरिहर दास, अशोक बैठा, भरत यादव, अर्जुन यादव, मुजाहुद्धीन अंसारी कमरूद्दीन अंसारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *