GIRIDIH (गिरिडीह)। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या से आये अक्षत को विहिप सदस्यों ने नगर क्षेत्र के हर घर जाकर दिया और लोगों को इसके माध्यम से न्योता भी दिया।
विश्व हिंदू परिषद से जुड़े कार्यक्रताओं ने गिरिडीह नगर क्षेत्र के सभी वार्ड के सभी सनातन धर्म प्रेमियो के घर घर जाकर अयोध्या से आये अक्षत को पहुंचाया और उन्हें निमंत्रण दिया। आगामी 22 जनवरी को हर घर मे दीवाली मनाने की अपील की गई। उस दिन हर घर मे दीप जलाकर तथा अपने अपने क्षेत्र के सभी मंदिर का सजावट कर राम लला का उत्सव मनाने का भी सनातन धर्म प्रेमियों सेअवाहन किया गया।
इस घर घर अक्षत पहुंचाने के कार्यक्रम में विश्व हिन्दू के जिला शह मंत्री शिवपुजन कुमार, संघ से शिवशंकर पाण्डेय, प्रिंस कुमार, क्रिश कुमार, हर्ष कुमार, कमलेश कुमार, मनीष कुमार, अक्षय कुमार आदि लोग शामिल थे।