गिरिडीह केंद्रीय कारा में छापा, नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान

GIRIDIH (गिरिडीह)। गिरिडीह केंद्रीय कारा में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में शनिवार की देर रात छापेमारी की गयी। छापेमारी शनिवार मध्य रात्रि को शुरू होकर रविवार अहले सुबह तक करीब पांच घंटे तक चली।

Advertisement

 

इस दौरान केंद्रीय कारा के महिला और पुरुष बंदियों के सभी वार्डों को खंगाला गया। हालांकि छापेमारी के दौरान जेल में कुछ भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। वहीं इस छापेमारी अभियान के दौरान सुरक्षा के बिंदुओं की भी जांच की गयी।

 

 

इस छापेमारी में डीसी,एसपी के अलावे सरिया बगोदर एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता, सरिया-बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम, डुमरी एसडीएम सजदा परवेज, सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

 

बताया जाता है कि धनबाद जेल के अंदर एक व्यक्ति की हुई हत्या के बाद से राज्य सरकार अलर्ट मोड में है। ऐसे में गिरिडीह प्रशासन भी अलर्ट होकर केंद्रीय कारा पर नजर रखे हुए है। इसी कड़ी में सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह छापेमारी की गई।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *