इनरव्हील क्लब ने दिया किन्नरों को उपहार

GIRIDIH (गिरिडीह। इनरव्हील क्लब ने किन्नर समाज से जुड़ी दो किन्नरों काजल और चांदनी को शनिवार को अपने क्लब में आमंत्रित कर उनसे बात चीत की और उनके सुख दुख बांटे। इस दौरान क्लब की ओर से उन्हें साड़ी, शॉल, बेडशीट, इनरव्हील थैला और नकद राशि भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।

 

बातचीत के दौरान उन दोनों किन्नरों ने समाज के लोगों से गुजारिश की किन्नरों को कोई उपेक्षित नजरों से ना देखे। वह भी आम लोगो के जैसे ही इंसान हैं। ऊपर वाले ने हर इंसान की तरह ही उन्हें भी बनाया है। उनकी उपेक्षा न कर उनके साथ सहानुभूति से पेश आएं। क्योंकि इस समाज मे सबों को जीने का अधिकार है।

 

 

इस मौके पर क्लब की प्रेसिडेंट रेखा तर्वे, इंटरनेशनल इनर व्हील एडिटर प्रभा रघुनन्दन, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी रश्मि गुप्ता, क्लब सदस्या आराधना, साध्वी सिंह समेत अन्य मौजूद थी। मौके पर क्लब प्रेसिडेंट रेखा तर्वे ने भी समाज के लोगों से अपील करते हुए कही की किन्नरों की उपेक्षा न कर इनके साथ सहानुभूति से पेश आएं क्योंकि वह भी समाज का ही हिस्सा है।

Advertisement
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *