वन विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से चार अवैध शराब की भट्ठियों को किया नष्ट

GIRIDIH (गिरिडीह)। वन विभाग की टीम ने गावां पुलिस के सहयोग से प्रखंड के दुधपनियां और सिजुआई जंगल में अवैध रूप से संचालित 4 अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया है। वहीं लगभग 70 ड्रम में रखे 30 क्विंटल जावा महुआ और 100 लीटर तैयार महुआ शराब को भी नष्ट कर दिया।

Advertisement

 

मामले के सम्बंध में वनपाल पवन चौधरी ने बताया कि शराब कारोबारी पाउच में भरकर शराब को बोरा में बंदकर बिहार भेजने की तैयारी में थे। लेकिन येन वक्त पर टीम वहां पहुंच शराब कारोबारियों के सारे मंसूबे पर पानी फेर दिया और पूरा तैयार शराब को नष्ट कर दिया गया।

 

 

बताया कि छापेमारी के दौरान भट्ठी में काम कर रहे लोग जंगल की ओर भाग निकले। जिस कारण किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। हालांकि उन्होंने कहा कि भट्ठी संचालक की पहचान कर उनके विरुद्ध वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

 

इस अभियान में एसआई एसके पाल, उप वन परिसर पदाधिकारी, पबिन्द्र गुप्ता, हीरालाल पंडित, राजेन्द्र प्रसाद समेत गावां थाना पुलिस के सशस्त्र बल जवान शामिल थे।

Advertisement

One Reply to “वन विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से चार अवैध शराब की भट्ठियों को किया नष्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *