डुमरी रेफरल अस्पताल में खड़ी एम्बुलेंस में लगी आग, मची अफरा तफरी

GIRIDIH (गिरिडीह। जिले के डुमरी रेफरल अस्पताल में बीते रात उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब एक खड़ी एम्बुलेंस में अचानक आग लग गयी। पहले एम्बुलेंस के इंजन वाले हिस्से से धुंआ उठा और फिर आग की लपटें उठने लगी। आनन-फानन में अस्पताल कर्मियों ने अस्पताल में रखे अग्निशमन यंत्र से आग को बुझाया और बड़ी अनहोनी घटित होने से बच गयी।आग लगने की वजह गाड़ी की बैटरी में शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है।

 

घटना के सम्बंध में बताया कि प्रखंड के जीतकुंडी से मरीज लेकर भंडारो क्षेत्र की 108 एंबुलेंस संख्या जेएच 01सीएच 7950 रेफरल अस्पताल डुमरी पहुंची थी। मरीज को उतारने के बाद एंबुलेंस खड़ी थी। इसी दौरान अचानक उसके इंजन से धुंआ उठने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें निकलने लगी।

 

मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश महतो ने बताया कि अस्पताल कर्मियों की तत्परता से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। वहीं एंबुलेंस चालक सन्नी वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी 108 एंबुलेंस के उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। आग लगने के करण वाहन के इंजन के हिस्से में काफी क्षति पहुंची है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement