जागरूकता रथ द्वारा प्रखण्डों में दी गयी केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी

GIRIDIH (गिरिडीह)। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जागरूकता रथ द्वारा जिले के विभिन्न प्रखण्डों में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

 

 

 

जागरूकता रथ द्वारा शुक्रवार को जिले के बेंगाबाद प्रखंड के मानजोरी, जमुआ प्रखंड के कारोडीह और चितरडीह तथा सरिया प्रखंड के सरियाखुर्द और पावापुर के अलावे नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नं 07 और 08 में केंद्र सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी गयी।

 

 

 

 

इस दौरान सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे पीएम आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, जन धन योजना, वन धन योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, स्किल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, पीएम जीवन ज्योति योजना, पीएम मुद्रा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, फसल बीमा योजना, पीएम कृषि सम्मान निधि योजना, जल जीवन मिशन, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, गरीब कल्याण योजना, खेलो इंडिया, नैनो फर्टीलाईजर, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, पोषण अभियान, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, जन औषधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, स्वायल हैल्थ कार्ड योजना, पीएम स्वनिधि योजना, सौभाग्य योजना, दीनदयाल अंत्योदय अन्न योजना  की जानकारी दी गई तथा इसके लाभ के बारे में बताया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement