खनन क्षेत्र में बाल मजदूरी और उसके निदान पर राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन

GIRIDIH (गिरिडीह)। अभिव्यक्ति फाउंडेशन के तत्वावधान में गुरुवार स्थानीय एक होटल में TDH जर्मनी तथा कैंपेन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर एवं स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से एक दिवसीय राज्य स्तरीय खनिज क्षेत्र में बाल मजदूरी की समस्या और उसके निदान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

Advertisement

 

 

वहीं बैठक के पूर्व उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रख्यात बाल अधिकार कार्यकर्ता अशोक मैथ्यूज फिलिप के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। दिवंगत मैथ्यूज कैंपेन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर के पूर्व राष्ट्रीय समन्वयक थे। उन्होंने राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के नामित प्रतिनिधि के तौर पर उन्होंने कर्नाटक में शिक्षा अधिकार अधिनियम को लेकर बहुमूल्य योगदान दिया था।

 

 

इस बैठक में विभिन्न जिलों के स्वयंसेवी संस्थाओं बाल अधिकार कार्यकर्ता, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य, शिक्षा मित्र तथा अन्य हितभागियों ने भाग लिया। उपस्थित प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से बाल मजदूरी और खनन क्षेत्र में इसके स्वरूप से उत्पन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया। साथ ही आगे के लिए कार्य योजना बनाई। जिसके आधार पर सरकार के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बाल मजदूरी रोकथाम के प्रयासों को मजबूती दी जा सके।

 

 

बैठक में मुख्यतः बनवासी विकास आश्रम, सामाजिक परिवर्तन संस्थान, जन सहयोग केंद्र, लीड्स सवेरा फाउंडेशन, अंबेडकर सामाजिक संस्थान, जागो फाउंडेशन, सृजन महिला विकास मंच, समर्पण राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान, जन सेवा परिषद सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की।

 

 

बैठक का संचालन सुरेश शक्ति ने किया जबकि विषय प्रवेश कृष्णकांत ने कराया। आयोजन को सफल बनाने में उमेश तिवारी, रूपम राय, अमित कुमार, रोहित कुमार, नरेंद्र रंगीला, बैद्यनाथ, रामदेव विश्व बंधु, संजय उपाध्याय, उपेंद्र साहू, विनोद कुमार, श्रीतम्मा, मनोनीत, परमेश्वर एवं अन्य सहयोगियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *