◆जिले के 2396 विद्यालयों में इको क्लब का हो चुका है गठन
GIRIDIH (गिरिडीह)। सर जेसी बोस सीएम गर्ल्स स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में शनिवार को पर्यावरण संरक्षण हेतु विद्यालयों में इको क्लब के गठन एवं संचालन से संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस दौरान इको क्लब के तहत पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत जलवायु परिवर्तन जैव विविधता विद्युत उपभोग एवं संरक्षण ग्लोबल वार्मिंग जल संरक्षण इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
साथ ही आगामी 18 दिसंबर से आयोजित होने वाले झारखंड स्टेट ओलिंपियाड की तैयारी, योगात्मक मूल्यांकन-1(SA-1), स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम, प्रोजेक्ट रेल यू डाइस इत्यादि कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई।
प्रशिक्षण में Wash इंचार्ज जेईपीसी रांची गौरव वर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलींन टोप्पो, सभी एपीओ, एडीपीओ, सभी बीईईओ, बीपीओ, बीआरपी सीआरपी द्वारा कार्यशाला में भाग लिया गया। बताया गया कि विद्यालय में इको क्लब के द्वारा प्रत्येक माह किसी न किसी थीम पर गतिविधियां आयोजित की जानी है। जिले के 2396 विद्यालयों में इको क्लब का गठन किया जा चुका है। शेष विद्यालयों में करने का निर्देश दिया गया।