हाईटेंशन तार की चपेट में आकर ट्रक का उपचालक गम्भीर, धनबाद रेफर

◆मोंगिया फैक्ट्री के हाइवा ने मारी बिजली पोल को टक्कर, जिससे टूट कर गिरा था बिजली का तार

GIRIDIH (गिरिडीह)। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डाँड़ीडीह बुढियाडीह स्थित मोंगिया मोड़ से पुरानानगर जाने वाले मुख्य मांर्ग पर रविवार को एक बड़ा हादसा घटित हुआ। जिसमे एक ट्रक के उपचालक पर हाई टेंशन बिजली का तार उस वक्त गिर गया जब वह ट्रक से अपना सिर बाहर निकाल कर साइड देख रहा था। हादसे में उपचालक बिजली करंट की चपेट में आकर ट्रक से नीचे गिर गया। जिसमें उसके सिर में गम्भीर चोटे आयी और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।

 

हाइवा जिसने मारी बिजली पोल में टक्कर

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में उसे इलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जंहा चिकित्सकों ने उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसका प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज हेतु रांची रेफर कर दिया है।

 

घटना स्थल पर जुटी लोगों की भीड़

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोंगिया फैक्ट्री का एक हाइवा जेएच 16 ए 7307 फैक्ट्री से बाहर निकलने के दौरान सड़क किनारे स्थित बिजली के खम्भे को जोरदार टक्कर मार दिया। इसी दौरान जेएच 02 बीएम 7893 नम्बर की एक ट्रक मोंगिया फैक्ट्री जा रहा था। हाइवा द्वारा बिजली पोल में टक्कर मारने की घटना को देख उक्त ट्रक का उप चालक अपना सिर ट्रक से बाहर निकाल कर अपनी साइड देख रहा था ताकि उसका ट्रक उक्त हाइवा से न टकरा जाय।

 

ट्रक जिसके उपचालक के साथ हुआ हादसा

येन उसी वक्त हाइवा के टक्कर से बिजली पोल का तार टूट कर नीचे ट्रक के उपचालक के सिर पर ही गिर गया। हादसे में ट्रक का उपचालक करंट की चपेट में आकर नीचे गिर कर घायल हो गया। वहीं घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया।

 

इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पिकेट प्रभारी सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों वाहनों को वहां से हंटवाने में जुट गये। जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया। लोगों ने कहना था कि इस सड़क के किनारे मोंगिया फैक्ट्री जाने वाले वाहन लंबी कतार लगा घण्टों खड़ी रहती है। जिससे आम लोगों को इस सड़क से आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

 

मुख्य सड़क पर ऐसा ही लगी रहती है जाम

स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से इस मांग पर अड़े दिखे कि मोंगिया फैक्ट्री के संचालक अपने फैक्ट्री के अंदर वाहन पार्किंग बनाये और वहीं वाहनों को खड़ा कराये न कि सार्वजनिक रास्ते के किनारे। ग्रामीणों का कहना था कि सड़क किनारे वाहनों के खड़ा रहने से आये दिन इस मुख्य सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement