डुमरी (GIRIDIH)। सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत मधुबन के ढोलकट्टा, सिमराढाब एवं दहिया में सीआरपीएफ द्वारा शिविर आयोजित कर गांवों के वृद्धों,स्कुली बच्चों एवं महिलाओं के बीच जरूरी सामग्री का वितरण किया गया। शिविर में काफी संख्या में वृद्धों, बच्चों व महिलाओं की उपस्थिति रही।
पुलिस महानिरीक्षक केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल झारखंड सेक्टर के निर्देशानुसार बुधवार को 22वीं बटालियन सीआरपीएफ हजारीबाग के कमाण्डेंट मोहित कपुर की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में उपरोक्त गांवों के वृद्धों, स्कुली बच्चों एवं महिलाओं को जरूरी सामान कम्बल, सोलर लैम्प, स्कूल बैग एवं लेखन सामग्री आदि दिया गया।
जी/22 बटालियन के कम्पनी कमाण्डर संदीप कुमार ने बताया कि इस प्रकार के शिविर आयोजित कर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, जनता के बीच सीधा समन्वय स्थापित करती है। जनता की सुरक्षा के साथ उनकी सेवा करना ही केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का मुख्य उद्देश्य है। मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों से सीआरपीएफ का साथ देने और नक्सल एवं जन विरोधी तत्वों का विरोध करने की अपील किया।
सीआरपीएफ द्वारा आयोजित इस शिविर का डुमरी के एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने सराहना करते हुए कहा कि सुदूवर्ती ग्रामीण इलाकों में इस तरह के शिविर आयोजित होने से गरीब लोगों में सुरक्षा और सामाजिक विकास की भावना जागृत होती है।
मौके पर 22वी वाहिनी के कमाण्डेंट मोहित कपुर, उप कमाण्डेंट मनमोहन ठाकुर, सहायक कमाण्डेंट संदीप कुमार, निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह, एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद, मधुबन थाना प्रभारी राजु मुंडा, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार, मधुबन मुखिया कविता देवी के अलावे जी/22 बटालियन के जवान एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।