विश्व महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर डुमरी में निकाली गयी जागरूकता रैली

डुमरी (। विश्व महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर बुधवार को डुमरी में सीएलएफ के दीदीयों ने जागरूकता रैली निकाली। इसके पूर्व डुमरी थाना परिसर में एनआरएलएम अंर्तगत सीएलएफ की दर्जनों दीदीयों ने जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम की शपथ ली।

 

 

शपथ कार्यक्रम उपरांत केबी उच्च विद्यालय मैदान से एक जागरूकता रैली निकाली। यह रैली स्टेशन रोड इसरी बाजार तक गयी। इस दौरान रैली में शामिल दीदीयों ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देने, महिलाओं अत्याचार एवं महिला हिंसा के ख़िलाफ़ आवाज उठाने, मूकदर्शक बनकर नहीं रहने, सहायता मांगने और देने में पीछे नहीं रहने, हिंसा के ख़िलाफ़ सबको जोड़ने, सबके साथ समान व्यवहार करने आदि नारे लगाये।

रैली में आजीविका महिला समूह के डुमरी सीएलएफ की सीसी गीता कुमारी, जेंडर सीआरपी चंपा देवी, प्रमिला देवी, अनिता देवी, बबिता कुमारी, सबिता कुमारी, सरिता देवी, निशा देवी, कौशल्या देवी, सेतु दीदी देवंती कुमारी, बैंक सखी अनिता देवी, प्रमिला देवी आदि महिलाएं शामिल थी।

Advertisement
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *