समारोह आयोजित कर दी गयी सेवा निवृत्त सहायक अध्यापिका को विदाई

डुमरी (GIRIDIH)।

Advertisement
उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी में बुधवार को एक विदाई समारोह का आयोजन कर विद्यालय से सेवानिवृत्त हुई सहायक अध्यापिका मीना कुमारी को भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, स्कूली बच्चे एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सेवानिवृत्त सहायक अध्यापिका को उपहार देकर उन्हें विदाई दी।

 

विद्यालय के सहायक अध्यापक राजेश कुमार के संचालन मे आयोजित इस विदाई समारोह में सेवा निवृत्त सहायक अध्यापिका के कार्यकाल को याद करते हुए डुमरी मुखिया शोभा जायसवाल ने कहा कि नौकरीपेशा में सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है।लेकिन एक शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते, उनके द्वारा बच्चों को दिया गया ज्ञान हमेशा उनकी उपस्थिति दर्शाती है।

 

मौके पर बीपीएम राजेंद्र मंडल, पूर्व मुखिया फलजीत महतो, एसएमसी के अध्यक्ष लोकनाथ राम, उपाध्यक्ष दिव्या देवी, संयोजिका मुनिया देवी, पूर्व अध्यक्ष सहदेव महतो, प्रधानाध्यापक निलेश कुमार, शिक्षक ओमकारेश्वर कुमार, शिक्षिका विजेता कुमारी आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *