GIRIDIH (गिरिडीह)। गिरिडीह-देवघर मुख्य मार्ग एनएच- 114 ए पर चपुआडीह स्थित मुंढेरी मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी।
मृतक युवक की पहचान चपुआडीह पंचायत के बिराजपुर गांव निवासी नरेश यादव के रूप में की गई।घटना के सम्बंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि नरेश अपनी बाइक से घर लौट रहा था। ज्योंहि वह मुंढेरी मोड़ के समीप पहुंचा तभी मधुपुर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में नरेश की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही चपुआडीह मुखिया मो. शमीम मौके पर पहुंचे और घटना की बेंगाबाद पुलिस को डिम सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर जहा थाना ले गई।
वहीं मृतक के शव को बेंगाबाद पुलिस ने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।