◆चोरी गये सभी सामान पुलिस ने किया बरामद
GIRIDIH (गिरिडीह)। नगर थाना पुलिस ने एक कैटरिंग दुकान में हुई चोरी मामले का चंद घंटों में खुलासा कर लिया. इतना ही नहीं पुलिस ने चोरी की सभी सामग्री के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक नगर थाना क्षेत्र के मोहलीचुंआ ऑफिसर्स कॉलोनी का रहने वाला विशाल कुमार दास है.
नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी ने बताया कि मोहलीचुंआ निवासी पिंटू पंडित ने थाना में शिकायत की कि घर स्थित दुकान से कैटरिंग के करीब 1.50 लाख का बर्तन चोरी हो गयी है. शिकायत मिलने पर पुलिसजांच शुरू कर दी. इस क्रम में पुलिस ने मोहलीचुंआ ऑफिसर्स कॉलोनी में छापेमारी कर विशाल कुमार दास को गिरफ्तार किया गया.
बताया कि उसके घर से अल्युमिनियम का टब 10 पीस, कढ़ाही एक पीस, कंप्यूटर कांटा एक पीस, स्टैंड फैन दो पीस, मसाला कुटनी एक पीस, लोहे की पाइप एक पीस, लोहे का झांझरा एक पीस, लोहे की छैनी एक पीस, स्टील गमला 12 पीस, स्टील का सस्पेन दो पीस, मिट्टी का बर्तन बनाने वाला बिजली मशीन, अल्युमिनियम बॉल्टी तीन पीस, गैस भट्टी दो पीस समेत अन्य सामग्री बरामद किया गया.