APRAHAN VARTA NEWS DESK आधार कार्ड आपकी पहचान बताने के लिए या बैंक अकाउंट के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट है. इस पर लिखा 11 डिजिट का नंबर यूनिक होता है. देश में रहने वाले हर शख्स के पास आधार कार्ड का होना बेहद जरूरी है.
आप में से ज्यादातर लोगों को आधार कार्ड के बारे में जानते ही होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में एक नहीं कई तरह के आधार कार्ड बनाए जाते हैं. जिसमें से एक नीले कलर का आधार कार्ड भी है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसा आधार कार्ड है क्यों बनावाएं इसे? यहां हम आपको बताएंगे कि ब्लू आधार कार्ड क्या है और इसे बनवाना क्यों जरूरी है. इसके अलावा आप इसे घर बैठे ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते हैं.
क्या है ब्लू आधार कार्ड?
अगर हम ब्लू आधार कार्ड की बात करें तो ये आधार कार्ड बनवाना बेहद जरूरी होता है. ये 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बनाया जाता है और इसका कलर ब्लू होता है. इस आधार कार्ड को बाल आधार कार्ड भी कहा जाता है. बता दें कि नॉर्मल आधार कार्ड की तरह बाल आधार में बायोमैट्रिक की जरूरत नहीं पड़ती है. इसे आप घर बैठे ऑनलाइन भी बनवा सकते हैं. UIDAI वेबसाइट की मदद से ये इसका प्रोसेस आसान हो गया है. वैसे पहले इस आधार कार्ड को बनवाने के लिए बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती थी लेकिन अब आप इसे बिना बर्थ सर्टिफिकेट के भी बनवा सकते हैं.
ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई
● ब्लू आधार कार्ड के लिए आपको सबसे पहले UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट www.UIDAI.gov.in पर जाना होगा.
●यहां आपको आधार कार्ड क लिंक शो होगा, इस पर .
●इसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी, यहां आपको अपने बच्चे का नाम, मोबाइल नंबर, EMAIL ID जैसी डिटेल्स भरनी होंगी.
● अब बच्चे का बर्थ प्लेस (जहां बच्चे का जन्म हुआ) , पूरा एड्रेस, जिला- राज्य जैसी डिटेल्स भरें.
●ध्यान से भरी हुई डिटेल्स को चेक करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
ऑनलाइन प्रोसेस पूरा करने के बाद आपको एक बार UIDAI सेंटर पर विजिट करना होगा. आप UIDAI सेंटर जाने से पहले चाहें तो अपॉइंटमेंट भी ले सकते हैं. इसके लिए आपको एक अपॉइंटमेंट का ऑप्शन भी शो होगा, इस ऑप्शन को सलेक्ट करें और अपॉइंटमेंट ले लें. ध्यान दें इसके लिए आपको कोई चार्ज देना नहीं पड़ता है.