देवघर एयरपोर्ट से आगामी दिसम्बर माह से हो सकती है कार्गो / एयर लॉजिस्टिक सेवा बहाल

GIRIDIH (गिरिडीह)। अगामी दिसम्बर महीने से देवघर एयरपोर्ट से कार्गो / एयर लॉजिस्टिक विमान सेवा बहाल हो सकती है। यह निर्णय शनिवार को गिरिडीह में Samjog Freight Pvt. Ltd. के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश मेहता एवं उनकी टीम के साथ गिरिडीह के एक्सपोर्ट-इंपोर्ट से जुड़े व्यायसाइयों के साथ हुई बैठक में लिया गया।

Advertisement

बैठक में गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स, देवघर जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सदस्यों के अलावे माइका व्ययसाय से जुड़े गिरिडीह के स्थानीय Exporters ने मुख्य रूप से भाग लिया।

बैठक के दौरान माइका एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र बागड़िया एवं एफजेसीसीआई के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने गिरिडीह से विदेश या देश के प्रमुख शहरों में पार्सल / शिपमेंट कम से कम खर्च में और कम से कम समय में भेजने हेतु एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव दिया।

उस प्रस्ताव पर Samjog Freight Pvt. Ltd. के मैनेजिंग डायरेक्टर और उनकी टीम ने अपनी सहमति जताते हुए देवघर एयरपोर्ट से आगामी दिसम्बर माह के मध्य तक कार्गो / एयर लॉजिस्टिक विमान सेवा बहाल कराए जाने का निर्णय लिया।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *