अंतर महाविद्यालय कबड्डी टूर्नामेंट का ट्रायल मैच गिरिडीह कालेज में हुआ संपन्न

◆मैच में चयनित हुए 12 खिलाड़ी जोनल कबड्डी मैच में करेंगे विनोबा भावे विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व

 

 

GIRIDIH (गिरिडीह)। गिरिडीह कालेज के खेल मैदान में अंतर महाविद्यालय कबड्डी टूर्नामेंट का ट्रायल मैच शुक्रवार को आयोजित हुआ। इस अंतर महाविद्यालय कबड्डी ट्रायल मैच का उद्घाटन प्राचार्य डॉ अनुज कुमार, डॉ एमएन सिंह, प्रो नयन कुमार सोरेन एवं प्रो राजकुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से वीर हनुमान की पूजा कर तथा नारियल फोड़ कर किया। मौके पर प्राचार्य ने ट्रायल मैच में शामिल खिलाड़ियों को टीम भावना से खेलने का संदेश दिया।

 

 

इस अंतर महाविद्यालय कबड्डी मैच में विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के संत कोलंबा कॉलेज एवं आन्नदा कॉलेज हजारीबाग, जे जे कालेज झुमरी तिलैया, रामगढ़ कालेज, झारखंड कालेज, डुमरी और गिरिडीह कालेज के खिलाड़ियों ने प्रतिस्पर्धात्मक मैच खेला। मैच खेलने उतरे कुल चौतीस खिलाड़ियों में निर्णायक मंडल में शामिल विवेक, संजय, चंद्रदेव, विक्रम ने संत कोलंबा कालेज, हजारीबाग, अन्नदा कालेज हजारीबाग, जे जे कालेज झुमरी तिलैया और गिरिडीह कालेज गिरिडीह के कुल बारह खिलाड़ियों का चयन जोनल मैच के लिये किया।

 

 

गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने बताया कि आगामी पंद्रह से अठारह नवम्बर तक उड़ीसा के बारीपदा में महाराजा श्री रामचंद्र भंज देव विश्वविद्यालय में जोनल स्तरीय कबड्डी मैच आयोजित है। आज के इस मैच में चयनित सभी 12 खिलाड़ी उक्त जोनल कबड्डी मैच में विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग केई ओर से शामिल होकर मैच खेलेंगे। बताया कि जोनल में मैच जीतने वाले खिलाड़ी नेशनल गेम में शामिल होंगे।

 

 

मौके पर गिरिडीह कालेज के खेल प्रभारी प्रो नयन सोरेन, पूर्व खेल प्रभारी डॉ एमएन सिंह, डॉ सतीश यादव, प्रो समदानी, प्रो श्वेता, गिरिडीह कालेज के टीम मैनेजर प्रो रामकुमार वर्मा, प्रो दिनेश, पंकज प्रियदर्शी, हीरालाल, सुधीर बास्के, अभय, दिलीप आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement