GIRIDIH (गिरिडीह)।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से 100 दिवसीय जागरूकता सह आउटरीच कैंपेन के तहत मंगलवार को व्यवहार न्यायालय परिसर से प्रभात फेरी निकाली गई।
इस प्रभात फेरी का नेतृत्व प्राधिकार के प्रभारी सचिव नईम अंसारी ने किया। वहीं प्रभात फेरी में मुंशीफ एडिथ होरो, न्यायिक दंडाधिकारी प्रिया कुमारी, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सभी अधिवक्तागण के अलावे पीएलबी दिलीप कुमार, अशोक कुमार वर्मा, शालिनी प्रिया,सुनील कुमार तथा न्यायालय कर्मी ताबिश जहूर आदि शामिल थे।
मौके पर प्रभारी सचिव ने बालश्रम, बाल विवाह, स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बीते 17 सितम्बर से शुरू हुआ है जो आगामी 25 दिसम्बर तक चार चरणों में जिले के सभी प्रखंडों में चलेगा। इस कार्यक्रम के दौरान पीएलवी, बालश्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।