फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को चूना लगाने वाले दो शातिर साइबर क्रिमनल गिरफ्तार

◆गिरिडीह के पचम्बा स्थित यामहा शो रूम में स्कूटी खरीदने पहुंचा था अपराधी
Advertisement

 

 

GIRIDIH (गिरिडीह)। स्कूटी खरीदने पहुंचे साइबर अपराधी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा। पुकिस द्वारा यामहा शो रूम से दबोचा गया अपराधी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गपैय निवासी महेंद्र मंडल है। पुलिस ने उससे गहन पूछताछ किया तो उसने अपने एक अन्य सहयोगी जमुआ थाना क्षेत्र के चुंगलो निवासी हरिश कुमार के बारे में बताया। जिसे पुलिस ने हजारीबाग जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र के साकेतपुरी कॉलोनी में छापेमारी कर गिरफ्तार किया। उक्त जानकारी गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर दी। मौके पर एसडीपीओ सदर अनिल कुमार सिंह भी मौजूद थे।

 

33 एटीएम कार्ड, 13 सिमकार्ड, 56 हजार नगदी समेत एक डायरी बरामद

 

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करता था। कहा कि गिरफ्तार किये गए दोनों ही साइबर अपराधी काफी शातिर हैं। जिनके पास से पुलिस ने एक आईफोन समेत सात महंगे मोबाइल फोन, अलग अलग बैंक के 33 एटीएम कार्ड, 13 सिमकार्ड, 56 हजार रुपये नगद समेत एक डायरी बरामद किया है। जिसमें साइबर अपराध के जरिये ठगी किये गए रुपयों का लेखा-जोखा लिखा हुआ है।

छापेमारी के दौरान तीन अपराधी मौके से भागने में हुए सफल

 

एसपी श्री शर्मा ने बताया कि पचम्बा थाना क्षेत्र के यामाहा शोरूम में एक साइबर अपराधी के स्कुटी खरीदने पहुंचने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। उक्त सूचना के आलोक में साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में एक टीम गठित कर यामहा शो रूम में छापेमारी कर महेंद्र मंडल नामक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि महेंद्र मंडल की निशानदेही पर साइबर अपराध में उसके सहयोगी हरीश कुमार नामक साइबर अपराधी को हजारीबाग जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र के साकेतपुरी कॉलोनी में छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। वहीं हरीश के निशानदेही पर हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र के चतरा बस स्टैंड मोड स्थित एक किराये के मकान में छापेमारी की गई। लेकिन पुलिस टीम के पहुंचने के पूर्व ही उस मकान में रह रहे तीन साइबर अपराधी भागने में सफल रहे।

गिरफ्तार क्रिमनलों ने किया अपराध स्वीकार

 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे साइबर ठगी करने हेतु बैंक कर्मी बनकर लोगो को झांसे में लेकर ओटीपी/पासवर्ड प्राप्त कर उनसे पैसे ठगी करते है। इसके अलावे लडकी से न्यूड वीडियो कॉलिंग करवाने का झांसा देकर लिंक भेज कर पैसा ठगी करते थे।

छापेमारी टीम में थे शामिल

 

साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु गठित छापेमारी टीम में पुनि अजय कुमार, पुनि गौरव कुमार, पुअनि सुबल कुमार दे, पुअनि सरोज कुमार मण्डल, सअनि, संजय मुखियार, साकेत वर्मा, जितेन्द्रनाथ महतो, सौरभ सुमन, वासुदेव सिंह, आशुतोश कुमार रंजन एवं हवलदार सुरेश यादव शामिल थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *