GIRIDIH (गिरिडीह)। जिले की अहिल्यापुर थाने की पुलिस ने साइबर अपराध को अंजाम देते दो साइबर अपराधी को रंगे हाथ दबोचने में सफलता पायी है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में रवि मंडल, पिता-दीनानाथ मंडल, ग्राम कठचिरा, थाना टुंडी, जिला धनबाद, एवं गुलाब मंडल, पिता- हुलास मंडल, ग्राम जोरासिमर, थाना अहिल्यापुर, जिला गिरिडीह का निवासी है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 5 एंड्राइड मोबाइल फोन जब्त किया है।उक्त जानकारी डीएसपी संजय राणा ने दी।
उन्होंने बताया कि एसपी दीपक शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गांडेय के पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में और अहिल्यापुर थाना प्रभारी के अगुवाई में गठित टीम ने अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पुतरिया गांव में मोहन दास के घर से करीब 300 मीटर उत्तर जंगल के पास स्थित तालाब के मेड़ के पास से छापामारी कर साईबर अपराध को अंजाम देते उक्त दोनों साइबर अपराधियों को शनिवार की शाम रंगे हाथ दबोचने में सफलता पायी है।
बताया कि उक्त संबंध में अहिल्यापुर थाना कांड संख्या 58/2023, दिनांक-21.10.2023 में धारा- 411/414/419/420/ 467/ 468/ 471/ 120(b)/ 34 IPC & 66(बी) / 66 (सी) / 66(डी0) I.T. Act 2000 अंकित कर दोनों गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। वहीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही है।
बताया कि छापेमारी टीम में अहिल्यापुर थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल, सहायक अवर निरीक्षक जोलजेस बेक, आरक्षी प्रदीप यादव, हरी कुमार यादव, दीपक कुमार राय एवं चालक शिबू मेहता शामिल थे।