प्रीपेड खाते की राशि शून्य होने पर जेबीवीएनएल द्वारा ऑटोमेटिक हो जायेगा कनेक्शन कट
RANCHI (रांची)। जेबीवीएनएल द्वारा कहा गया है कि जिन लोगों के घरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाये गये हैं, उन्हें जेबीवीएनएल द्वारा पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से खाता नंबर प्रदान किया गया है.
उपभोक्ताओं को जेबीवीएनएल की वेबसाइट के सिटीजन कॉर्नर में जाकर पोर्टल में खुद को पंजीकृत कराना होगा. सफल पंजीकरण के बाद उपभोक्ता दैनिक खपत व मासिक बिल देख सकते हैं.
प्रीपेड खाते की राशि शून्य हो जाने पर जेबीवीएनएल द्वारा ऑटोमेटिक कनेक्शन काट दिया जायेगा. इसके बाद उपभोक्ताओं को फिर से खाता रिचार्ज कराना होगा.
प्रीपेड स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के लिए प्ले स्टोर से जेबीवीएनएल कंज्यूमर सेल्फ केयर ऐप डाउनलोड करें. इसके अलावा गूगल पे या फोन पे से भी रिचार्ज कर सकते हैं.
जेबीवीएनएल की एटीपी मशीनों के माध्यम से भी रिचार्ज की सुविधा दी गयी है. साथ ही जेबीवीएनएल की वेबसाइट पर जाकर क्विक पे बिल/प्रीपेड रिचार्ज इपीआइ लिंक से भी रिचार्ज कर सकते हैं.