◆सरिया स्टेडियम में सरिया कॉलेज का विभाग स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट सम्पन्न
GIRIDIH (गिरिडीह)। सरिया स्टेडियम में शुक्रवार को सरिया कॉलेज के विभाग स्तरीय क्रिकेट मैच आयोजित हुआ। मैच का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल ने फीता काटकर किया।
मैच के दौरान इतिहास विभाग के कप्तान अभिषेक लहरी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। राजनीति विज्ञान विभाग की टीम निर्धारित 10 ओवर के खेल में कुल 78 रन बनाए। जबकि जबाबी पारी खेलने उतरी इतिहास विभाग की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट के नुकसान में मात्र 48 रन ही बना सकी।
परिणामस्वरूप राजनीति विज्ञान विभाग की टीम 30 रन से मैच जीतने मे कामयाब रही। राजनीति विज्ञान विभाग टीम के सूरज यादव को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। सूरज यादव ने मैच के दौरान तीन ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिए वहीं 16 रन का योगदान अपने टीम के लिए दिया।
मैच की समाप्ति के बाद विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। मैच में एम्पायर की भूमिका में पंकज कुमार वर्मा एवं कुलदीप मंडल तथा स्कोरर के रूप में मुन्ना कुमार राणा ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। मैच के सफल आयोजन में खेलकूद प्रभारी प्रो अरुण कुमार, आनंद प्रसाद यादव, सागर कुमार, सीताराम सुमन, अरविंद कुमार पांडेय, मनीष पांडेय ने अहम भूमिका निभायी।
मौके पर सुमन कुमार रवानी, सूरज कुमार, गुड्डू कुमार, अभिजीत राज, पवन कुमार, ताहिर अंसारी, पिंटू कुमार, चंदन मंडल, सागर कुमार ,सुजीत कुमार, विशाल मंडल, विक्की पंडित, हंसमुख ठाकुर ,सुजीत यादव, रोशन कुमार, साजन पासवान ,संदीप कुमार, अभिषेक लहरी, सतीश रजक ,सुमन कुमार पांडेय, अंकित कुमार, मंडल रोशन कुमार, आकाश मंडल, शुभम प्रियांशु, समेत काफी संख्या में दर्शक व कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित थे ।
Very interesting subject, regards for posting.Raise blog range