पत्नी की मौत से आहत पति की दो दिन बाद सदमे से मौत

GIRIDIH (गिरिडीह)। पत्नी की मौत के सदमे से पति इस कदर आहत हुआ कि वह पत्नी की मौत को बर्दाश्त नहीं कर सका। और,पत्नी की मौत के दो दिन बाद ही उसने भी दम तोड़ दिया। घटना जिले के बेंगाबाद प्रखण्ड के खंडोली गांव की है।

बता दें कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लिये लोन वापसी का कम्पनी के एजेंट के दबाव में तंग आकर खंडोली की 30 वर्षीया जैबुन खातून ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली थी। पत्नी की मौत के दो दिन बाद उसके पति बबलू अंसारी ने भी दम तोड़ दिया। पति पत्नी दोनों के निधन से पूरा परिवार बिखर गया है।

 

पति बबलू अंसारी की मौत की खबर मिलने पर माले नेता राजेश यादव की अगुवाई में एक टीम शुक्रवार को पीड़ित परिवार के घर पहुंचा और शोक संतप्त परिवार से मिल ढांढस बंधाया। माले नेता राजेश यादव ने घटना पर गहरी संवेदना प्रकट किया। वहीं प्रशासन से पीडित परिवार के भरण पोषण समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement