राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में एसएसवीएम गिरिडीह के खिलाड़ियों ने जीता कांस्य पदक

◆गिरिडीह का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को प्रिंसिपल ने किया सम्मानित

 

 

GIRIDIH (गिरिडीह)। विद्या भारती द्वारा आयोजित 34 वां राष्ट्रीय खेलकूद समारोह के अंतर्गत अंबाला, हरियाणा में बोते 10 अक्टूबर को सम्पन्न कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर-14 वर्ग में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैया ने बेहतर प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीत कर गिरिडीह का नाम रोशन किया है।

 

शुक्रवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में एक सम्मान समारोह आयोजित कर स्कूल के प्रीसिंपल शिव कुमार चौधरी ने कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल रहे सभी प्रतिभागी भैया को पदक, प्रमाण पत्र, जर्सी आदि देकर सम्मानित किया।

 

शिव कुमार चौधरी ने बताया कि विद्या भारती स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त है। कहा कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता के कबड्डी टीम में भैया अनिकेत कुमार कप्तान, आनंद शर्मा (उप कप्तान), ओम शर्मा, सौरभ कुमार, राहुल कुमार, जीवन दास, संतोष यादव, जयंत कुमार, प्रिंस कुमार और लक्ष्मण चौधरी शामिल थे। सबों ने टीम भावना के साथ प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया और पदक जीतने में सफल रहे।

 

वहीं बेहतर संचलन के लिए उत्तर-पूर्व क्षेत्र को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्रिंसिपल ने इस जीत का श्रेय स्कूल की कोच अनिता कुमारी और बच्चों के माता-पिता को दिया। मौके पर मौजूद प्रबंधकारिणी समिति एवं विद्यालय परिवार ने विजेता टीम में शामिल रहे सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement