तालाब में डूबकर बीएसएल कर्मी की मौत

 

 

BOKARO (बोकारो)।  पेटरवार थाना क्षेत्र के कोजरम गांव में तालाब में डूबकर टांड बालीडीह के बड़कीटांड निवासी बीएसएल कर्मी गोविंद मांझी (58) की मौत हो गई. घटना गुरुवार रात की है. रात में ही पेटरवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना चली गई. वहीं घटना को लेकर पुलिस ने परिजनों को भी जानकारी दी.

 

बताया जाता है कि गोविंद मांझी शाम को अपनी बाइक से एक अंतिम संस्कार में भाग लेने पहुंचा था. जहां से वह अपनी बाइक लेकर रात में टांड बालीडीह के लिए निकला था. उसी दौरान बाइक को खड़ी कर शौच को तालाब के पास गया और वह तालाब में डूब गया.

 

रात में लोग उसी रास्ते से गुजर रहे थे तो अचानक राहगीरों की नजर पड़ी. लोगों ने शव को तालाब से निकाल कर पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह परिजनों के आने पर शव को पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया गया. वहीं उक्त घटना को लेकर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement