हाथ की नस काटकर युवती ने की आत्महत्या

 

 

BOKARO (बोकारो)।  जरीडीह थाना क्षेत्र के गाय छनदा पंचायत के तीरो गांव के लंगटाटांड में एक युवती ने प्रेम प्रसंग के चक्कर में हाथ का नस काटकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली.

 

मिली जानकारी के अनुसार लंगटा टांड निवासी रुपलाल सिंह की 23 वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी गुरुवार 5 अक्टूबर की रात खाना खाने के बाद छत पर गई और उसने धारदार हथियार से अपनी बाई हाथ की नस काट ली. नस काटने के बाद वह चुपचाप अपने बिस्तर में आकर सो गई. सुबह जब बेटी के कमरे में उसकी मां गई तो पूरा बिस्तर खून से लथपथ था. उसे जगाने की कोशिश की। लेकिन उसके शरीर मे कोई हरकत नहीं हुई। वह मर चुकी थी।

 

उसकी मौत के बाद आनन फानन में घर वाले मृतका के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने घटना की सूचना जरीडीह पुलिस को दे दी. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. वहीं सूचना पाकर शुक्रवार 6 अक्टूबर सुबह जरीडीह थाना की पुलिस भी सड़क बल लंगटा टांड पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चास अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.

 

इधर युवती की मौत के बाद पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है. कुछ लोग इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी देख रहे हैं. जरीडीह थाना प्रभारी शंकर कामती ने बताया कि युवती ने खुद ही हाथ की नस काट ली थी. जिससे अत्यधिक रक्त स्राव से उसकी मौत हो गई है. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement