GIRIDIH (गिरिडीह)। जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तालाब में डूबने से एक 12 साल की बच्ची की मौत हो गयी। मृतक बच्ची कारुपहाड़ गांव निवासी श्मसुद्दीन की 12 वर्षीया पुत्री शाहिना खातून थी।
जानकारी के अनुसार शाहिना तालाब में नहाने गयी थी। नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में चली गयी और डूबने लगी। सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ तालाब के समीप जुट गयी। वहीं ग्रामीणों में मौजूद स्थानीय तैराकों की टोली तालाब में कूद कर बच्ची को सकुशल तालाब से बाहर निकलने में जुट गये। हालांकि जब तक स्थानीय तैराकों ने बच्ची को तालाब से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
इधर घटना की सूचना पाकर बच्ची के परिजन भी तालाब पर पहुंचे। जब तक परिजन वहां पहुंचे स्थानीय ग्रामीण बच्ची का शव तालाब से निकाल चुके थे। वहीं घटना की सूचना पाकर बिरनी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले से अवगत हो मृतका के शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह भेज दिया।