चांडिल रेलवे स्टेशन पर चार (4) ट्रेनो का ठहराव

 

सांसद ने हावडा -रांची इण्टरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

आद्रा:

रेलवे बोर्ड के द्वारा चांडिल रेलवे स्टेशन पर चार (4) ट्रेनों के ठहराव की मंजूरी दी गई है। जिसमे ट्रेन संख्या–(13287/13288) दुर्ग-राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, (22891/22892) हावड़ा-रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस और (28181) टाटा-कटिहार एक्सप्रेस का ठहराव दिनांक-09.09.2023 से और ट्रेन संख्या-(13511/13512) टाटानगर-आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव दिनांक-10.09.2023 चांडिल स्टेशन पर होगा। इस क्रम में सांसद रांची श्री संजय सेठ जी ने ट्रेन संख्या-22891 (हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस) को हरी झंडी दिखाकर आगे की यात्रा के लिए रवाना किया |

इस अवसर पर सांसद/रांची संजय सेठ, विधायक/ईचागढ़ सबिता महतो, आद्रा मंडल रेल प्रबंधक सुमित नरूला, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक (समन्वय) विकास कुमार एवं आद्रा मंडल के अन्य अधिकारीगण, जन साधारण तथा प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

समारोह का उदघाटन में आद्रा मंडल प्रबंधक श्री सुमित नरूला ने उपस्थित लोगों को संबोधित किए और ट्रेन के ठहराव के संबंध में जानकारी दी। उसके पश्चात सांसद/रांची श्री संजय सेठ जी और विधायक/ईचागढ़ श्रीमती सबिता महतो जी ने जन साधारण को संबोधित किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement