गिरिडीह। बुद्धिस्ट इन्टरनेशनल नेटवर्क एवं राष्ट्रीय पिछडावर्ग मोर्चा द्वारा अपनी विरासत को बचाने के लिए शनिवार को भारत बन्द कार्यक्रम पूरे देश भर में चलाया। इसी के तहत जिले के धनवार प्रखण्ड के खोरीमहुआ चौक पर अपनी विरासत की रक्षा के लिए राष्ट्रीय पिछडावर्ग मोर्चा,भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय किसान मोर्चा एवं अन्य कई संगठनों ने इस भारत बन्द में अपना सहयोग दिया।
इस बंद की अध्यक्षता सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा एवं शक्ति पासवान ने किया गया। मौके पर सूरज यादव, महेंद्र पासवान, मुकेश गौतम, सुभाष पासवान, प्रवीण, गणेश दास, गुलाब दास, राजेंद्र यादव, प्रकाश रविदास, मिराज आलम, मंसूर अंसारी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।