GIRIDIH (गिरिडीह)। राधास्वामी संगठन द्वारा आवास योजना के तहत सोमवार को लाभुक पिंकी देवी पति स्वर्गीय आदित्य पांडेय को आवास सौंपा। वहींं एक पिता को उनकी बेटी की शादी में बतौर सहयोग विवाह सामग्री व नगद सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक कुमार शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा, जिला प्रभारी अनीशा सिन्हा, जिला कार्यालय सह वाहन योजना प्रभारी अमित कुमार और बेंगाबाद सह गांडेय विधानसभा प्रभारी समीम अख्तर मुख्य रूप से उपस्थित थे।
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वर्गीय आदित्य पांडेय ने संगठन में आवास योजना के तहत आवास की बुकिंग करवाया था। बुकिंग के कुछ दिन उपरांत ही उनकी निधन हो गया। जिस कारण परिवार का सारा बोझ उनकी धर्मपत्नी पिंकी देवी के ऊपर आ गया। इस मुश्किल समय में संगठन ने उनका साथ देते हुए 6 माह के अंदर 600 sqft में 2 BHK आवास बनाकर पिंकी देवी को आवास सौंपने का काम किया।
बताया गया कि इस आवास में 2 बेड रूम,1 हॉल, 1 किचन, 1 बाथरूम और 1 पूजा रूम है। जो पूर्ण रूप से रहने योग्य तैयार है सभी रूम मे टाइल्स और पूरे घर मे पुट्टी किया गया है। आवास पाकर पिंकी देवी और उनके बच्चो के चेहरे पर खुशी देखी गई।
इस मौके पर फिटकोरिया, बेंगाबाद निवासी जाकिर अंसारी बेटी की विवाह में विवाह सामग्री दीवान, सोफा सेट, अलमीरा, ड्रेसिंग, कूलर, गद्दा, टेलीविजन, मिक्सर ग्राइंडर, बर्तन सेट, फ्रिज और मोबाइल बतौर सहयोग प्रदान किया गया। साथ ही मंडप खर्च के लिए कुछ राशि भी दी गई।
प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि संगठन द्वारा इस प्रकार का कार्य पिछले 14 वर्षो से किया जा रहा है और भविष्य में भी संगठन अपने ग्रामीणों और सदस्यों के हर जरूरत को पूर्ण करने के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।
होली मिलन समारोह हुआ आयोजित
वहीं कार्यक्रम पश्चात जिला कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे उपस्थित लोगो ने एक दूसरे को गुलाल लगा होली त्योहार की बधाई दी।
कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि नंदकिशोर साहू, कविता देवी, सकुंतला देवी, पूनम देवी, जानकी देवी, मो सनाउल्लाह, फारुख अंसारी, कलीम अंसारी, मासूम गुप्ता, सहादत हुसैन, रामदेव महतो, उर्मिला देवी, ममता देवी, सुंदरी देवी, बेबी देवी, शिप्रा देवी, सरिता शर्मा , अनीता शर्मा, अर्चना कुमारी दिनेश वर्मा, सुखदेव महतो, नीतीश कुमार, बालेश्वर प्रसाद वर्मा, कलीम अंसारी ,सद्दाम, रहमान अंसारी आनंद रंजन दास, संजय दास ,रमेश यादव ,मोहम्मद राजाउद्दीन साथ ही संगठन के सभी प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Very interesting subject, thanks for putting
up.Blog monry