केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा ने रखी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दो नये भवन निर्माण की आधारशिला

GIRIDIH (गिरिडीह)। कोडरमा लोकसभा की सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी सोमवार को बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में विद्यालय के दो नये भवन का शिलान्यास की। इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री के विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य आनंद कमल के अगुवाई में विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

Advertisement

 

 

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास जारी है। कहा कि विद्या भारती के विद्यालयों में बच्चों के चरित्र निर्माण, राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत एवं अत्याधुनिक जानकारी के साथ शिक्षा दी जाती है। यहां से पढ़कर निकलने वाले बच्चे राष्ट्रभक्ति के साथ-साथ जिम्मेवार इंसान बनते हैं।

 

 

उन्होंने दुहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रधानमंत्री के विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर प्रकाश डालते हुए अपनी बातें रखी।

 

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य आनंद कमल ने एवं संचालन अजीत मिश्रा ने किया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, समिति उपाध्यक्ष डॉ सतीश्वर प्रसाद सिन्हा, नगर संघचालक विजय जैन, संतोष गुप्ता, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि नरेश बरनवाल,डॉ रवि महर्षि, रामजी प्रसाद, सी ए राकेश, कुमार,बृजनंदन प्रसाद लखन लाल बरनवाल, प्रकाश सेठ, नलिन कुमार,समस्त आचार्य दीदी एवं काफी संख्या में नगर के गणमान्य उपस्थित थे। विभाग प्रमुख ओम प्रकाश सिन्हा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *