◆पुलिस एवं आमजनों के बीच हो आपसी समन्वय स्थापित : एसडीपीओ
डुमरी (GIRIDIH)। निमियाघाट थाना परिसर में रविवार को पुलिस एवं आमजनों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से एक परिचयात्मक बैठक हुई। बैठक में एसडीपीओ सुमित प्रसाद, इंस्पेक्टर मनोज कुमार एवं नव पदस्थापित थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह के साथ प्रमुख उषा देवी, जिप सदस्य धनंजय प्रसाद के अलावे थाना क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों व राजनीतिक दलों के नेतागण उपस्थित हुए।
बैठक में परिचयात्मक कार्यवाही पूर्ण होने के बाद सभी से सामाजिक सौहार्द को प्रगाढ़ करने व आपसी सद्भाव बनाये रखने एवं आपसी सहभागिता व सामाजिक दायित्व निभाने की अपील की गयी। पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि पुलिस आपसबों के साथ है।
बैठक में बरकत अली भाजपा के दिनेश कुमार, पिन्टू कुमार, बजल हेम्ब्रम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल, गंगाधर महतो, सरफराज अहमद, कपिल ठाकुर, मुखिया जागेश्वर यादव, डालेश्वर गोप, परमेश्वर तुरी, रमजान अंसारी, जमाल अंसारी,जाकिर हुसैन, जितेन्द्र यादव, गिरधारी राम,मौलाना उसमान आदि उपस्थित थे।